Aaqa Lelo salam Ab Hamara Lyrics In Hindi


Aaqa Lelo salam Ab Hamara Lyrics In Hindi:-आज हम आपको आक़ा लेलो सलाम अब हमारा सलातो सलाम के लिरिक्स हिंदी मैं बतायेगे जो हज़रत मोहम्मद फहीम क़ादरी  ने अपनी खूबसूरत आवाज़ मैं पढ़ी है 

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा

गम से है टूटे हुए ,एशिया मैं दुबे हुई
कर दो करम या नबी है हाथ फैलाये हुई
रोज़े महसर उम्मती का आप ही सहारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा

दिन रात रोती है ये उम्मत तुम्हारे लिए
हो जाये नज़रे करम ,आक़ा हमारे लिए 
तैबाह की उन गलियों का कब होगा नज़ारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा

नूर-इ खुदा आप है, शाह-इ -हुँदा आप है 
ऐ सरवर-इ-अम्बिया बहर-इ-सखा आप है 
 है ये अज़मत रब ने तुम पर क़ुरआ उतारा

आक़ा ले लो सलाम अब हमारा
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा

चाँद के टुकड़े किये,पेड़ो ने सजदे किये,
सूरज पलट आ गया,ये मौजिजे आपके ,
सारी दुनिया पर है आक़ा कब्ज़ा तुम्हारा


नातख्वां:-
मोहम्मद फहीम क़ादरी 





Post a Comment

0 Comments